चीन खंड 2 – शर्मिंदगी के सौ साल
अफ़ीम युद्ध चीन इतिहास का वह कालखंड है, जिसे चीन शर्मिंदगी के सौ साल (Century of shame) में गिनता है। चीन में हुई क्रांति से लेकर पश्चिम के प्रति शंका में इसका बड़ा योगदान है। आधुनिक चीन इतिहास के इस खंड में चर्चा होगी दूसरे अफ़ीम युद्ध की।