कहानी एलन मस्क की
एलन मस्क 2025 में दुनिया के सबसे ताकतवर लोगों में शुमार हैं, लेकिन कभी वह दक्षिण अफ्रीका में एक कमजोर बच्चे की तरह बड़े हो रहे थे जिनके पिता उनको स्टुपिड बुलाते। किस तरह मस्क ने यह सीढ़ियाँ चढ़ी, और कैसे वह कर दिखाया जो बचपन से उनका स्वप्न था। किस तरह उनके अंदर राजनीतिक बदलाव आए, और कैसे उन्होंने व्यवसायों में सफलता पायी। वाल्टर आइजकसन की लिखी जीवनी पर आधारित यह पॉडकास्ट