लद्दाख 8- तुमचूर
बौद्ध धर्म समय के साथ खर्चीला और आडंबरी होता गया। लेकिन इससे संस्कृति में लोसार महोत्सव, संगीत और तुमचूर जैसी चीजें आयी। कभी रेशम मार्ग से जुड़े लद्दाख में आज भी ऐसे संसाधन छुपे हैं, जिस पर नज़र नहीं पड़ी। संस्मरण के आखिरी खंड में इन पर बात।