किस भारतीय का विराट चित्र है लॉर्ड्स के मैदान में?
लॉर्ड्स जिसे क्रिकेट का मक्का कहा जाता है, वहाँ के हॉल ऑफ़ फेम में मात्र दो भारतीयों के तस्वीर है। वह तस्वीर सचिन तेंदुलकर या सुनील गावस्कर की नहीं है। ना ही महेंद्र सिंह धोनी या विराट कोहली की। लॉर्ड्स के इस मैदान की यात्रा करते हुए क्रिकेट का समूचा इतिहास जैसे सामने खड़ा हो जाता है। चलते हैं उस मुँडेर पर, जहां भारत के एक कप्तान ने अपनी टी-शर्ट उतार कर लहरायी थी