जब दुनिया की सबसे पुरानी किताब की दुकान देखी
यहाँ किताबों की दुकान लाइब्रेरी कहलाती है। अठारहवीं सदी में लिस्बन शहर जल गया मगर वह किताबों की दुकान आज तक कायम है। आज चलते हैं लिवरेरिया बर्टैंड की सैर पर, जो दुनिया के सबसे पुराने सक्रिय पुस्तक विक्रेता हैं।