एटम बम की आवाज़ नहीं होती
हिरोशिमा पर गिरा एटम-बम हज़ारों जानें ले गया, मगर कुछ लोगों का यह बाल-बाँका भी नहीं कर सका। उन्होंने यह मंजर अपनी आँखों से देखा, और दशकों तक हिरोशिमा में ही रहे। पढ़ते हैं हिरोशिमा बम त्रासदी की कहानी, उन्हीं की ज़बानी