विजय घाटे

एक दिन वसंत राव देशपांडे जी के पास ले गए, तो उन्होंने कहा, “यह क्या कर रहे हो? हुनर कोई नुमाइश की चीज है कि बच्चा बढ़िया ढोल पीटता है? दो-चार लोगों ने वाह-वाह क्या कर दी, खुश हो गए? हुनर है तो उसे तराशो! दुनिया में भीड़ बहुत है, ऐसे हज़ारों बच्चे घूम रहे हैं। इसे बाक़ायदा तालीम दो, और यह नुमाइश बंद करो!”

जबलपुर और संगीत का रिश्ता क्या रहा है, यहाँ तो बात भटक जाएगी। उस इलाके में संगीत-साहित्य की एक अलग बयार रही ही है। वहीं के एक फनकार की बात करता हूँ।

अब क़िस्सा कुछ यूँ है कि जब वह तीन-चार साल के रहे होंगे, तभी से टिन के डब्बे पर ठेका देते रहते थे। यह डब्बा कुछ ऐसा खिलौना बना कि जब भी माँ किसी भजन वग़ैरा के कार्यक्रम में जाती, तो वह बच्चा यह डब्बा लिए जाता और गाने के साथ बजाने लगता। यह सब बिना तालीम के हो रहा था, तो मुहल्ले में उस बच्चे की धूम हो गयी कि यह तो डब्बे पर बढ़िया तबला बजा लेता है।

उनके पिता संगीत की महफ़िलों में जाते रहते थे, संगीतकारों से मिलना-जुलना था। जहाँ भी जाते, अपने बेटे का यह हुनर दिखलाते।

उस दिन के बाद बच्चे की तालीम शुरू हुई। तबला खरीदा गया, संगीत महाविद्यालय में दाखिला दिलाया गया, और एक महफ़िल में ले जाया गया जहाँ युवा ज़ाकिर हुसैन अपने बाल हिलाते हुए मस्ती में तबला बजा रहे थे। बच्चे ने ठान लिया कि उसे भी यही बनना है।

वह बंबई जाकर मशहूर तबला-वादक सुरेश तलवालकर का शिष्य बना, और पहली बार वह बड़े कन्सर्ट में आखिर तबला लेकर बैठा। भारत में नहीं, पेरिस में।

लंबे बालों वाले मस्तमौला इन जबलपुरिया तबला-वादक को देखते ही उस टिन के डब्बे पर ठेका बजाते तीन साल के बच्चे का चेहरा सामने आ जाता है।

उनका नाम अब जरा अदब से लेना चाहिए। ‘पद्मश्री’ विजय घाटे जी।

#YearOfMusic #ragajourney

(क़िस्से उन्होंने खुद राज्य सभा टीवी केशख़्सियतकार्यक्रम में सुनाए थे)

——

यूँ तो उन्होंने हर आला संगीतकार के साथ संगत किया है, लेकिन ‘न्यू एज़’ शृंखला है तो एक लाज़वाब फ़्यूजन का लिंक दे रहा हूँ, जहाँ ड्रम, गिटार, और इलेक्ट्रिक सितार के साथ बज रहा है शुद्ध देशी ‘तबला’ – https://youtu.be/N-0Mqh7rsJc

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like
Morning Raga Poster
Read More

कौन से राग दे सकते हैं बेहतरीन सुबह?

सुबह आखिर कौन से राग सुने जाएँ कि दिन खूबसूरत बन जाए? इस लेख में चर्चा है ऐसे ही कुछ रागों की, जिससे आप प्लेलिस्ट बना सकते हैं।
Read More
Read More

राग भैरवि

भैरवि (या भैरवी) को सदा सुहागन रागिनी तो कहते ही हैं, लेकिन इसका विस्तार इन उपमाओं से परे है। शायद ही कोई संगीत कार्यक्रम हो, जिसका अंत भैरवि से न होता हो। और शायद ही कोई सुबह हो, जब दुनिया के किसी एक कोने में भैरवि न गाया या सुना जा रहा हो।
Read More
Maheshvani Nachari
Read More

महेशवाणी और नचारी

शिव के लिए महेशवाणी और नचारी दो तरह के गीत गाने की रीति रही है। कालांतर में दोनों में भेद करना कठिन हो गया है। एक आम समझ के हिसाब से महेशवाणी और नचारी के मध्य अंतर पर बात
Read More