कौन सा यंत्र बनता है बंदूक की नाल से?

एक दिन बाबा मैहर के राजा साहब के पास बैठे थे। वह शिकार के लिए बंदूकों की नली साफ करवा रहे थे। कई बंदूकों में जंग लग गयी थी, उसे किनारे रखवा देते। बाबा ने कहा, “महाराज! इन बंदूक की नलियों को आप मुझे दे दें।”

यूरोप में सरकारी संगीत विद्यालय की परंपरा ही चल रही है। अधिकतर बच्चे वायलिन, गिटार, फ्ल्यूट, सैक्सोफोन, ड्रम या पियानो चुनते हैं। कुछेक बच्चे ही हार्प या बड़ा ज़ाइलोफ़ोन चुनते हैं, क्योंकि उनको ढोना मुश्किल होता है।

जब भारत का पहला हिंदुस्तानी संगीत का ऑर्केस्ट्रा बैन्ड बाबा (अलाउद्दीन ख़ान) ने मैहर में बनाया, तो उन्होंने सितार, सरोद, बैन्जो (या सितार-बैन्जो), वायलिन, ढोल, तबला और इन सबके केंद्र में जल-तरंग रखा। अब जल-तरंग की सभी चीनी मिट्टी की कटोरियाँ लेकर बीच में झुर्रेलाल जी बैठते। लेकिन, मुश्किल यह आ गयी कि जल-तरंग की आवाज़ तो मंच से दूर तक जाती ही नहीं। उस समय संगीतकार माइक-लाउडस्पीकर लेकर बैठते नहीं थे। लाउडस्पीकर तो खैर था भी नहीं। माइक भी बस रिकॉर्डिंग स्टूडियो वग़ैरा में ही। आपको दमदार गाना-बजाना होगा, तभी पीछे तक आवाज़ जाएगी। जल-तरंग अगर जोर लगा कर बजाए तो कटोरी ही टूट जाएगी। यह तो नाजुक चीज है।

एक दिन बाबा मैहर के राजा साहब के पास बैठे थे। वह शिकार के लिए बंदूकों की नली साफ करवा रहे थे। कई बंदूकों में जंग लग गयी थी, उसे किनारे रखवा देते।

बाबा ने कहा, “महाराज! इन बंदूक की नलियों को आप मुझे दे दें।”

और इन्हीं जंग लगी पुरानी बंदूक की नलियों से उन्होंने तैयार किया ‘नल-तरंग’। इसे अलग-अलग अनुपात में काट कर यह देशी ज़ाइलोफ़ोन तैयार हुआ। मेरा अंदाज़ा है कि बाबा ने शायद यूरोप यात्रा में या कलकत्ता में देखा होगा, और उनको यह आइडिया आ गया। हो सकता है, यूँ भी आ गया हो। बाबा के भाई आयत ख़ान साहब और खुद बाबा भी नित नए साज बनाते ही रहते थे।

यह नल-तरंग ही मैहर बैन्ड का मुख्य यंत्र बना। यह केंद्र में रहता, और सितार, सरोद, वायलिन आदि इसके पीछे बजते रहते। अभी भी यही परंपरा चल रही है। झुर्रेलाल जी के देहांत के बाद शैलेंद्र शर्मा जी ने यह जिम्मेदारी ली, और वहीं के एक युवक (नाम ध्यान नहीं) भी बजाते हैं। लेकिन, बस मैहर में ही यह नल-तरंग बजता है। और कहीं नहीं। वहाँ भी बस आखिरी साँसें ही ले रहा है।

1 comment
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like
Morning Raga Poster
Read More

कौन से राग दे सकते हैं बेहतरीन सुबह?

सुबह आखिर कौन से राग सुने जाएँ कि दिन खूबसूरत बन जाए? इस लेख में चर्चा है ऐसे ही कुछ रागों की, जिससे आप प्लेलिस्ट बना सकते हैं।
Read More
Bihar Music Tradition Poster 1
Read More

बिहार की संगीत परंपरा

बिहार में हिंदुस्तानी संगीत की सभी विधाएँ फली-फूली। ध्रुपद, खयाल, ठुमरी, वादन, नृत्य, संगीत शास्त्र सभी के गढ़ रहे। आज भी उनमें से कई मौजूद हैं।
Read More
Read More

राग भैरवि

भैरवि (या भैरवी) को सदा सुहागन रागिनी तो कहते ही हैं, लेकिन इसका विस्तार इन उपमाओं से परे है। शायद ही कोई संगीत कार्यक्रम हो, जिसका अंत भैरवि से न होता हो। और शायद ही कोई सुबह हो, जब दुनिया के किसी एक कोने में भैरवि न गाया या सुना जा रहा हो।
Read More